नगर निगम जोन 3 के भवन अधिकारी अतुल सिंह कर रहे हैं मनमानी
बिल्डरों के साथ मिलकर अवैध निर्माणों को दे रखी हे खुली छूट
इंदौर नगर निगम जोन 3 के भवन अधिकारी अतुल सिंह कर रहे हैं मनमानी, बिल्डरों के साथ मिलकर अवैध निर्माणों को दे रखी हे खुली छूट, नोटिस की नौटंकी महज एक दिखावा है
कार्रवाई करने के नाम पर शिकायतकर्ता को महीनों लगवाते चक्कर, निगम को लग रही हैं लाखों रुपए के राजस्व की चपट बिल्डर के साथ मिलकर,
जब की नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी कह चुके है कि निगम को आत्मनिर्भर बनाना है तो राजस्व की भरपाई की जाए, एसे होगी भरपाई अवैध निर्माणों को संरक्षण दे कर और भी करेंगे कई खुलासे